वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर आउट, फिर भी टीम इंडिया ने एकतरफा जीता मैच, ऑस्ट्रेलिया का हुआ सूपड़ा साफ
IND U19 vs AUS U19: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे यूथ टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है. इस दौरे पर ये टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत रही. कैसा रहा मैच का हाल आइए आपको भी बताते हैं.

IND U19 vs AUS U19: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर 19 टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर दिया है. टीम इंडिया ने 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में दोनों ही मैच अपने नाम किए और ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया. मैच में स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला लेकिन टीम ने इसके बाद भी बिना किसी परेशानी के मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले टीम इंडिया के इन सितारों ने वनडे सीरीज में भई तीनों मैच जीत सीरीज अपने नाम की थी.
🇮🇳 India U19 vs Australia U19 2nd Test🏏
✅ India U19 won by 7️⃣ wickets
Australia U19 (1st Innings): 135/10
India U19 (1st Innings): 171/10
Australia U19 (2nd Innings): 116/10
India U19 (2nd Innings): 84/3 ✅
🇮🇳 Team India on Fire in Australia! 🔥
ODI Series: 3️⃣-0️⃣ ✅
Test… pic.twitter.com/5ucMHfHGEr---Advertisement---— Cric Insights (@cricinsights1) October 8, 2025
भारतीय तेज गेंदबाजों ने दिखाया दम
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और आधी टीम महज 32 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गई. इसके बाद जैसे तैसे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 135 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 171 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 28 रन दीपेश देवेंद्रन ने बनाए. टीम इंडिया को पहली पारी के बाद 36 रनों की बढ़त हासिल हुए.
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिखी और आधी टीम महज 29 रन के स्कोर पर आउट हो गई. इसके बाद जैसे तैसे टीम ने 116 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसे में टीम इंडिया के सामने अब जीत के लिए 81 रनों की दरकार थी, जिसको टीम ने आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
दौरे पर नहीं हारा एक भी मैच
इस दौरे पर टीम इंडिया ने कुल 5 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल कर अपनी बादशाहत कायम की. पहले टीम ने 3 यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में जीत हासिल की और इसके बाद 2 यूथ टेस्ट मैट जीत ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी. अंडर 19 टीम इंडिया की इस प्रतिभाशाली टीम को देखते हुए एक बात तो तय है कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.