11 छक्के-चौके…ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज इतनी गेंदों में जड़ा अर्धशतक
IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने यूथ वनडे के दूसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. दौरे के पहले वनडे में भी उन्होंने तूफानी पारी खेली थी. पढ़िए पूरी खबर

IND U19 vs AUS U19: भारत के 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इन दिनों जमकर गरज रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अंडर 19 यूथ वनडे मुकाबले में उन्होंने एक कमाल की पारी खेली. पहली पारी में अर्धशतक से चूकने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में ये मौका अपने हाथ से जाने नहीं दिया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके-छक्के जड़े और टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई. उनके साथी बल्लेबाज टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में फ्लॉप रहे और बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
Vaibhav Suryavanshi has announced himself with a brilliant knock for India's U19 side in Brisbane.
Highlights: https://t.co/P8GbStFmN7 pic.twitter.com/ccGVbiw0zQ---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) September 24, 2025
वैभव ने ऑस्ट्रेलिया में बिखेरा जलवा
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 5 चौके जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102 से ज्यादा का रहा है. सीरीज के पहले वनडे मैच में भी उनको शानदार शुरुआत मिली थी और उन्होंने 38 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
14 साल की उम्र में छाए वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में पहली बार दुनिया के सामने बल्ले से धमाका कर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद से ही उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. अंडर 19 टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए वैभव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उन्होंने अपना यही काम जारी रखा है.
कप्तान म्हात्रे शून्य पर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वैभव के साथ टीम इंडिया के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद वैभव और विहान मल्होत्रा ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 117 रनों की साझेदारी हुई. वैभव के पास इस मैच में शतक जड़ने का मौका था लेकिन वो चूक गए.