IND U19 vs ENG U19: कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लिश गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इतने गेंदों में ठोका शतक
IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच दूसरे यूथ टेस्ट में कप्तान आयुष महात्रे ने सिर्फ 64 गेंदों में शतक ठोककर धमाल मचा दिया. 126 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पढ़ें पूरी खबर..
IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. पहली पारी में 80 रन पर चूकने वाले आयुष ने इस बार कोई गलती नहीं की और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक पूरा कर टीम को मजबूती दी.
🚨 100* FROM JUST 64 BALLS BY AYUSH MHATRE 🚨
– Hundred in 1st innings in 1st match.
– 80 in 1st innings in 2nd match.
– Hundred in 2nd innings in 2nd match.
18-YEAR-OLD CAPTAIN's MAGIC IN ENGLAND FOR INDIA U-19. 🥶 pic.twitter.com/JDhx1HwX6Q---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
64 गेंदों में पूरा किया शतक
आयुष ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला. इसके बाद उन्होंने अपने शतक को सिर्फ 64 गेंदों में पूरा कर दिया. उनकी इस पारी में 6 शानदार छक्के और 13 चौके शामिल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने 80 गेंदों पर 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.50 रहा, जो टेस्ट मैच में किसी टी20 पारी से कम नहीं था.
खराब शुरुआत के बाद मजबूत साझेदारी
इंडिया अंडर-19 को दूसरी पारी में 355 रनों का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शुरुआती झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी खाता खोले बिना ही डक पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर उतरे विहान मल्होत्रा ने कप्तान आयुष का अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. विहान ने 40 गेंदों में 27 रन बनाए.
भारत जीत से 65 रन दूर
इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके साथ ही उनकी कुल बढ़त 354 रनों की हो गई और भारत को जीत के लिए 355 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला. इसके जवाब में चौथे दिन भारत ने अब तक 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम इस समय जीत से 65 रन दूर है लेकिन बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है.