---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND U19 vs PAK U19: भारत-पाकिस्तान में होगा एशिया कप का फाइनल, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड और LIVE स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 21 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड, वेदर-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final
India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final

India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final Match Prediction: क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी भिड़ंत दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में होगी. भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लदेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी जान लगा देगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं इस महामुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI, वेदर-पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

---Advertisement---

IND U19 vs PAK U19 Final: किसका पलड़ा भारी?

अंडर-19 एशिया कप 2025 भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले दोनों टीमों ग्रप स्टेज में आमने-सामने हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 90 से करारी मात दी थी. भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

IND U19 vs PAK U19 Final: पिच और मौसम का हाल

दुबई के आईसीसी अकादमी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलती है. बीच के ओवरों में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है और गेंद अच्छी से टर्न होने लगती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 रहा था. यहां टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं.

वहीं, मौसम की बात करें तो इस मैच के दौरान दुबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की संभावना मात्र 4% है. तापमान 14-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यानी फैंस को बिना किसी रुकावट पूरा मैच देखने को मिलेगा.

IND U19 vs PAK U19 Final: कब और कहां देखें लाइव?

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू से होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 10 बजे टॉस किया जाएगा. इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया सिलेक्शन के 7 चौंकाने वाले फैसले, इन 2 खिलाड़ियों का अचानक कटा पत्ता

IND U19 vs PAK U19 Final: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह.

पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हुजैफा अहसान, हमजा जहूर (विकेटकीपर) दानियाल अली खान, मोहम्मद शयान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम, अली रज़ा.

IND U19 vs PAK U19 Final: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन और एरोन जॉर्ज.

पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? अजीत अगरकर और कप्तान सूर्या ने बताई असली वजह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.