IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान के खिलाफ फिर फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
Vaibhav Suryavanshi: पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे. पिछले मैच में यूएई के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले वैभव से फैंस को बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर एक आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए.
IND U19 vs PAK U19, Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वैभव ने पिछले मैच में यूएई के खिलाफ 171 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद कि वैभव एक बार फिर पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बरपाएंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह सस्ते में पवेलियन लौट गए. वैभव इससे पहले राइजिंग स्टार्स में भी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस वैभव को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ फिर नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
वैभव सूर्यवंशी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 6 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव मोहम्मद सय्याम की गेंद पर एक आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए. सय्याम की गेंद ऑफ स्टंप की लाइन से अंदर आई और पिच पर पड़ने के बाद थोड़ा रुक गई. यहीं वैभव से चूक हो गई. वैभव गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और शॉट खेलते समय गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर सीधे सय्याम के हाथों में चली गई.
यह दूसरा मौका है जब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स में वह पाकिस्तान की ए टीम के खिलाफ 45 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि उसी टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ उन्होंने 144 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा, वह किसी भी टीम के खिलाफ अर्धशतक नहीं लगा पाए थे.
SEYAM DISMISSES VAIBHAV SURYAVANSHI FOR 5 RUNS ❤️🔥🍿 pic.twitter.com/qmjDd0SnJg
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) December 14, 2025
फैंस ने किया जमकर ट्रोल
पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर फेल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स वैभव सूर्यवंशी को ट्रोल करने लगे. कई लोगों का कहना है कि वैभव सिर्फ छोटी या कमजोर टीमों के खिलाफ ही रन बना पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो दोनों टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए पोस्ट किया कि उनके बड़े स्कोर सिर्फ यूएई के खिलाफ ही देखने को मिले हैं. वहीं, कुछ लोग उनकी तुलना भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से कर रहे हैं.
Vaibhav Suryavanshi…looks like following the footsteps of failed seniors.
— Sanjiv Agrawal (@SanjivAgr20017) December 14, 2025
Scoring big 144, 171 against smaller opponents and failing against tougher ones.
वैभव सूर्यवंशी की पिछली 10 पारियां
अगर वैभव सूर्यवंशी की पिछली 10 पारियों पर नजर डालें, तो इसमें 2 वनडे और 8 टी20 फॉर्मेट की पारियां शामिल हैं. पिछले वनडे मैच में उन्होंने शानदार 171 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 5 रन ही बना सके. वहीं. उनकी पिछली 8 टी20 पारियों की बात करें तो इन पारियों में उन्होंने क्रमशः 11, 46, 108*, 5, 13, 14, 38 और 12 रन बनाए हैं. इन 8 पारियों में कुल 247 रन बने, जिसमें 108 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा.