---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें फ्री में कब-कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE?

IND U19 vs SA U19 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा. भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi, IND U19 vs SA U19 2nd ODI Live Streaming: भारतीय अंडर-19 टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 25 रन से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

अब भारत की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होगी, जबकि अफ्रीकी टीम वापसी करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब और कहां देख लाइव सकते हैं.

---Advertisement---

कब और कहां खेला जाएगा IND U19 vs SA U19 दूसरा वनडे मैच?

भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 5 जनवरी (सोमवार) को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. वहीं, इसके आधे घंटे पहले यानी 1 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव?

फैंस इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण सीधे क्रिकेट साउथ अफ्रीका के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यहां आप फ्री में मैच लाइव देख सकते हैं. पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी इसी चैनल पर की गई थी. हालांकि, शुरुआत में इस सीरीज का प्रसारण हॉटस्टार ऐप पर होना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते वहां मैच नहीं दिखाया जा सका.

---Advertisement---

पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी रहे थे फ्लॉप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी समेत भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे. वैभव सिर्फ 12 गेंदों पर 11 रन बनाए और उनके ओपनिंग पार्टनर आरोन जॉर्ज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 27.4 ओवर में 148/ 4 रन बना चुकी थी. लेकिन खराब मौसम और बारिश की वजह से अंपायरों ने भारत को 25 रनों से विजेता घोषित कर दिया था. अब आने वाले दो मैचों में फैंस को कप्तान वैभव से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

IND U19 vs SA U19: दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पांगलिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आर.एस. अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, मोहम्मद एनान, राहुल कुमार, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल.

साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम: मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जे.जे. बैसन, डैनियल बोसमैन, कॉर्न बोथा, पॉल जेम्स, एनाथी खितशिनी तेम्बालेथु, माइकल क्रुइस्कैम्प, अदनान लागाडियन, बयांदा माजोला, अरमान मनैक, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका, जेसन राउल्स, एनटांडोयेनकोसी सोनी, जोरिक वान शल्कविक.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से किया इनकार, BCB ने ICC को लिखा लेटर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.