IND U19 vs SA U19 Live Streaming: वैभव सूर्यवंशी फिर दिखेंगे एक्शन में, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
IND U19 vs SA U19 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी भी एक्शन में नजर आएंगे. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
India U19 vs South Africa U19 Live Streaming: भारत की सीनियर टीम नए साल की शुरुआत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ करेगी, वहीं उससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम मैदान में उतरने जा रही है. भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा.
इस मैच में 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी एक्शन में नजर आएंगे. खास बात यह है कि वैभव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे. ऐसे में फैंस के लिए यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि यह मैच कितने बजे शुरू होगा और भारत में इसे लाइव कैसे देखा जा सकता है.
कब और कहां होगा IND U19 vs SA U19 पहला वनडे मुकाबला?
भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच पहला यूथ वनडे मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला विलोमूर पार्क, बेनोनी में होगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत अंडर-19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 पहला यूथ वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि इसके आधे घंटे यानी 1 बजे टॉस होगा.
भारत में कहां देखें लाइव?
भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच होने वाली अंडर-19 वनडे सीरीज के लाइव राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जाएगा या नहीं. हालांकि, फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
म्हात्रे और विहान इस सीरीज का हिस्सा नहीं
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय अंडर-19 टीम सीधे आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सीरीज में अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी.
भारतीय अंडर-19 टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों की कलाई में चोट है और वे इलाज के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ जाएंगे. इसलिए वैभव सूर्यवंशी को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है.
IND U19 vs SA U19: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, मोहम्मद एनान, राहुल कुमार, उधव मोहन, युवराज गोहिल.
साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान/विकेटकीपर), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, डेनियल बोसमैन, बैंडिले मबाथा, एनटांडो सोनी, जे जे बैसन, बयांदा माजोला, कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैंप, लेथाबो फाहलामोहलाका, एनाथी किट्सिनी.