IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में रहे फ्लॉप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ इतने रनों पर हुए चारों खाने चित
Vaibhav Suryavanshi: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बतौर कप्तान पहली बार मैदान पर उतरे वैभव इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए.
IND U19 vs SA U19 1st ODI, Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं और 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि, वैभव साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. फैंस को उनसे तूफानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले वैभव इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
साउथ अफ्रीका में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में फेल रहे. इस सीरीज में वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान भी हैं, लेकिन बतौर कप्तान पहली बार मैदान पर उतरे वैभव का बल्ला खामोश रहा. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योत दिया. भारतीय पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज मैदान पर उतरे, लेकिन दोनों ही जल्दी पवेलियन लौट गए.
वैभव ने इस मैच में सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. वहीं, आरोन सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए. इतना ही नहीं, भारत ने पहले 4 विकेट केवल 67 रन पर गंवा दिए. तीसरे नंबर पर आए वेदान्त त्रिवेदी ने 21 रन बनाए, वहीं चौथे नंबर के बल्लेबाज और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने भी सिर्फ 21 रन की पारी खेली.
वैभव सूर्यवंशी को क्यों मिली कप्तान?
वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के कारण बाहर हैं. हालांंकि, 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे के हाथ में होगी. दरअसल, म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा इस समय चोटिल हैं. दोनों खिलाड़ियों की कलाई में चोट है और फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होकर वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौट आएंगे.