IND vs AUS: 3 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया, पर्थ वनडे की प्लेइंग 11 आई सामने
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में मिचेल मार्श ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में 3 तेज गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर के साथ उतर रही है तो वहीं एक खिलाड़ी ने टीम में डेब्यू भी कर रहा है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और उन्होंने अपना पहला वनडे टॉस गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने बड़ी ही संतुलित प्लेइंग 11 का चयन किया है. 3 तेज गेंदबाजों और 3 ऑलराउंडर के साथ टीम इंडिया ने इस मैच में उतरने का फैसला किया है. इसी के साथ एक खिलाड़ी ने वनडे टीम इंडिया में अपना डेब्यू भी किया है. कैसी दिख रही है दोनों टीमों की प्लेइंग 11…
Mitchell Marsh has won the toss and Australia 🇦🇺 elect to field first.
Nitish Reddy makes his ODI debut 🧢#AUSvIND 👉 1st ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/FkZ5L4CrRl pic.twitter.com/sc4BZzos5W---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2025
नितीश कुमार रेड्डी का होगा डेब्यू
इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते नहीं हैं तो ऐसे में नितीश कुमार रेड्डी पहले ही मुकाबले में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी इस मैदान पर ही किया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के हाथों उन्हें वनडे की कैप मिली है. नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी के चलते वनडे में भी हार्दिक की गैरमौजूदगी में गिल उनके ऊपर भरोसा दिखा रहे हैं.
विराट-रोहित की होगी वापसी
टीम इंडिया के फैंस एक लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया की जर्सी में देख पाएंगे. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे. टीम इंडिया पर्थ के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी, ऐसे में हर किसी की नजरें इन दोनों पर ही होगी.
दोनों टीमों की प्लइंग 11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड