IND vs AUS 1st ODI: कितने बजे शुरू होगा मैच? जानें किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव प्रसारण
IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. 19 अक्टूबर को सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में इस मुकाबले की शुरुआत कितने बजे से होगी और किस चैनल पर आप इसका लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें बिना किसी परेशानी के 3-0 से जीत दर्ज की थी. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है तो ऐसे में हर किसी के लिए ये जानना काफी अहम हो जाता है कि किस समय पर मुकाबले की शुरुआत होगी और किस चैनल पर आप इस सीरीज का लाइव प्रसारण देख पाएंगे.
Perth Perfect Start 👌
The Men in Blue touch down in Perth to kick off the Toughest Rivalry! 👊#AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT on Star Sports Network and JioHotstar! pic.twitter.com/q1dFwwWVcZ---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 16, 2025
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के समय में अंतर है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया में दिन में शुरू होने वाला मैच भारत में 9 बजे से शुरू होगा. भारत में फैंस इस मैच का लाइव प्रसारण 9 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा. टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है तो वहीं मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करती हुए नजर आएंगे. पैट कमिंस इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हैं.
किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार पर होगा. टीवी पर मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा. मोबाइल और लैपटॉप पर देखने के लिए आपके पास जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा.
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 19 अक्टूबर- पर्थ
दूसरा वनडे मैच- 23 अक्टूबर- एडिलेड
तीसरा वनडे मैच- 25 अक्टूबर- सिडनी