IND vs AUS: 176.5 की रफ्तार से मिचेल स्टार्क ने फेंकी गेंद या ब्रॉडकास्टर से हो गई भारी चूक, जानें क्या है हकीकत?
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ विश्व क्रिकेट की सबसे तेज फेंक दी, इस बात में कितनी सच्चाई है. सोशल मीडिया पर इसकी जोरों से चर्चा हो रही है. अगर ऐसा सच में हुआ है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला बारिश से बाधित है. मैच में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है, जिसके चलते अभी तक 4 बार खेल रोका जा चुका है. इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. मिचेल स्टार्क की एक गेंद की रफ्तार 176.5 नजर आई. स्क्रीन पर सभी दर्शकों को स्पीड मीटर पर ये ही आंकड़ा दिखाई दिया. तो ऐसे में क्या उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है? इस बात में कितनी सच्चाई है आइए आपको भी बताते हैं.
Mitchell Starc bowled at 176.5khp😱😰 pic.twitter.com/cDpLjRsZ1r
---Advertisement---— cheeks (@footprint_r) October 19, 2025
ब्रॉडकास्टर से हुई बड़ी गलती
मैच का पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंकने आए तो उनके सामने रोहित शर्मा खड़े थे. उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी उसकी स्पीड स्क्रीन पर 176.5 नजर आई, जो कि गलत है. स्टार्क ने इतनी तेज रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी थी. किसी तकनीकी खराबी के चलते स्क्रीन पर दर्शकों को ये स्पीड दिख रही थी. क्रिकबज के अनुसार स्टार्क की पहली गेंद की रफ्तार 140.8 की रफ्तार थी. इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
टीम इंडिया बल्लेबाजी हुई ढेर
पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले ही मैच में गेंदबाजों का मैच में दबदबा नजर आया. जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को आउट करते हुए टीम इंडिया को पहला झटका दिया. इसके बाद विराट कोहली को स्टार्क ने आउट कर दिया. टीम इंडिया की पारी तब और ज्यादा लड़खड़ा गई जब नेथन एलिस ने कप्तान गिल को भी आउट कर दिया. बारिश के बाद शुरू हुए मैच के पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी जोश हेजलवुड का शिकार बने.
टीम इंडिया को अगर मैच में वापसी करनी है तो बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. फिलहाल भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 52 रनों का स्कोर बना लिया है. केएल राहुल और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.