IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में चमक उठी इस खिलाड़ी की किस्मत, पर्थ में दोबारा मिला डेब्यू करने का मौका
IND vs AUS: पर्थ के मैदान पर हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है. शुभमन गिल के कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को डेब्यू कैप दी है.

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए युवा शुभमन गिल टेस्ट के बाद अब वनडे में भी कप्तान की भूमिका में उतर चुके हैं. उनके कप्तान बनते ही भारत की वनडे टीम में अपनी जगह तलाश रहे एक खिलाड़ी को भी मौका मिल गया है. इस खिलाड़ी के लिए पर्थ के मैदान पर ये दूसरा डेब्यू रहा.
THE MOMENTS NITISH REDDY RECEIVED HIS ODI DEBUT CAP FROM ROHIT SHARMA. ♥️🥹
– A Moment to remember for NKR. pic.twitter.com/gWcglzrZId---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 19, 2025
नितीश रेड्डी का हुआ वनडे डेब्यू
ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट और टी20 के बाद वनडे में भी टीम इंडिया में डेब्यू कर लिया है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उनको वनडे कैप दी और साथी खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाया. इससे पहले नितीश कुमार रेड्डी का टेस्ट डेब्यू भी पर्थ के इसी मैदान पर हुआ था, तब विराट कोहली के हाथों उनको टेस्ट कैप सौंपी गई थी. रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया है.
हार्दिक पांड्या की इंजरी के चलते मिला मौका
टीम इंडिया के व्हाइट बॉल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे. इसी के चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. उनकी जगह इस बार नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. नितीश के पास इस सीरीज में अपना दम दिखाने का शानदार मौका होगा.
टीम इंडिया के लिए नितीश रेड्डी का प्रदर्शन
नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों की 14 पारियों में उन्होंने 386 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी आया है. इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए वो 8 विकेट भी चटका चुके हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 3 पारियों में 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं.