IND vs AUS: टीम इंडिया को धराशाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का बड़ा प्लान, पर्थ में पिच की तस्वीर देख सब हैरान
IND vs AUS 1st ODI Pitch Report: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए पिच की तस्वीर सामने आ चुकी है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर मुश्किल चुनौती होगी. पढ़िए पूरी खबर

IND vs AUS: टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ के मैदान से 19 अक्टूबर को करेगी. पर्थ की उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी टीम इंडिया में महीनों के इंतजार के बाद वापसी कर रही है. ऐसे में उनके लिए इस मैच में रन बनाना काफी अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया के लिहाज से भी सीरीज के पहले मुकाबले को जीत बढ़त हासिल करना काफी मदद करेगी. इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने अपना एक मात्र मुकाबला भी पर्थ के मैदान पर ही जीता था. पहले वनडे के लिए पिच की तस्वीर सामने आ चुकी है.
First odi pitch for Perth… pic.twitter.com/zapzsk1nGk
---Advertisement---— Parmar Ruturaj (@Ruturaj9Ruturaj) October 16, 2025
पर्थ में पिच का कैसा होगा मिजाज
पहले वनडे मुकाबले के लिए पर्थ का मैदान पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों में भी इस मुकाबले के लिए काफी रोमांच नजर आ रहा है. पिच की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर संभल कर खेलना होगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समय के अनुसार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच की शुरुआत 9 बजे से होगी. इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं तीसरा मैच सिडनी में 25 अक्टूबर को होगा.
बतौर कप्तान गिल की पहली वनडे सीरीज
टीम इंडिया पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर ही उनको टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उनकी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में वनडे में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.