IND vs AUS: रोहित-कोहली की वापसी, कुलदीप समेत इन 4 खिलाड़ियों को कटेगा पत्ता, पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
India vs Australia: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलेगी. इस में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होनी तय है, जबकि 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. यहां जानिए पहले वनडे में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI?

IND vs AUS 1st ODI, Team India Playing XI Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल जीतने के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.
वहीं, नए कप्तान शुभमन गिल की यह पहली सीरीज है, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी. ऐसे में कप्तान गिल अपने बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में रोहित-कोहली की जगह पक्की मानी जा रही है. वहीं, यशस्वी जायसवाल समेत 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. तो चलिए मैच से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं.
रोहित के साथ कप्तान गिल करेंगे ओपनिंग!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. गिल और रोहित ओपनिंग की जोड़ी ने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे, जो हमेशा से इस पोजीशन से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर चौथे और फिर केएल राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. भारतीय प्लेइंग XI में इन 5 खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है.
ऑलराउंडर्स में सुंदर और नीतीश को मिलेगा मौका
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में ऑलराउंडर की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे यंग प्लेयर संभाल सकते हैं. ये दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम को बैलेंस देंगे और कोच गौतम गंभीर भी ऐसा ही कॉम्बिनेशन पसंद करते हैं.
वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनके गैरमौजदूगी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. उनके अलावा, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है. स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल लीड रोल निभाएंगे, जबकि सुंदर उनका साथ देंगे.
कुलदीप समेत इन 4 प्लेयर्स का कटेगा पत्ता
वॉशिंगटन सुंदर के आने से कुलदीप यादव को पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, अगर हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला, तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा को भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को भी इस सीरीज में शायद ही मौका मिले, क्योंकि टॉप ऑर्डर में पहले से ही गिल, रोहित और विराट मौजूद हैं. वहीं केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए ध्रुव जुरेल को भी खेलने का चांस मिलना मुश्किल लग रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.