IND vs AUS 1st ODI: भारत ने बनाए 136, फिर ऑस्ट्रेलिया को 131 का टारगेट क्यों? जानिए वजह
IND vs AUS: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बारिश से प्रभावित पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला. जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बारिश ने बार-बार खलल डाला, जिससे मैच कई बार रुका और आखिरकार मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 131 रन का टारगेट मिला. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया को 6 रन कम लक्ष्य क्यों मिला? तो चलिए आपको बताते इसके पीछे की बड़ी वजह.
ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रनों का लक्ष्य?
दरअसल, पर्थ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जिसके कारण डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम के तहत टीम को 6 रन का नुकसान हुआ. DLS नियम के तहत भारत के बनाए 136 रन के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को 6 रन कम यानी 131 रन का लक्ष्य मिला है. ओवर कम होने की स्थिति में ICC के नियमों के तहत डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) मेथड के जरिए ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स टारगेट दिया गया है.
यह प्रणाली खासतौर पर बारिश जैसे कारणों से प्रभावित मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. टारगेट तय करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है, जैसे पहली पारी में टीम ने कितने विकेट गंवाए, उनका स्कोर कितना था, कितने ओवरों का खेल हुआ और उस समय कितने ओवर बचे थे. इन सभी आंकड़ों के आधार पर गणना करके दूसरी टीम के लिए नया लक्ष्य तय किया जाता है.
बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल
इस मुकाबले में बारिश ने जमकर खलल डाला, जिसका ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भरपूर फायदा उठाया. वहीं, इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल रही. लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर सके. रोहित 14 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बना सके. जबकि विराट अपना खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद कप्तान गिल 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए और फिर श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने.
मैच के दौरान तीसरी बार बारिश रुकी और मैच फिर से शुरू हुआ, तब भारत का स्कोर था 16.4 ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 52 रन. यहां से केएल राहुल और अक्षर पटेल ने पारी को थोड़ा संभाला. राहुल ने 31 गेंदों पर 38 रन, जबकि अक्षर ने 38 गेंदों पर 31 रन जोड़े. वहीं, इस मैच में डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों में नाबाद 19 रन जड़कर टीम को 136 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. नीतीश ने आखिरी ओवर में दो शानदार छक्के लगाए.
क्या है डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम?
डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) मेथड का इस्तेमाल बारिश या मौसम की वजह से प्रभावित सीमित ओवरों के मैचों में लक्ष्य निर्धारित और परिणाम हासिल करने के लिए किया जाता है. इस नियम की शुरुआत इंग्लैंड के दो सांख्यिकीविद फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस ने की थी और उन्हीं के नाम पर इसका नाम “डकवर्थ-लुईस” रखा गया. पहली बार इस नियम का इस्तेमाल 1997 में किया गया था.
बाद में, ऑस्ट्रेलिया के सांख्यिकीविद स्टीव स्टर्न ने इस नियम में कुछ अहम बदलाव किए. 2015 वर्ल्ड कप से पहले इसे अपडेट किया गया, जिसके बाद इसका नाम बदलकर “डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS)” कर दिया गया.