IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20 मुकाबला, नहीं निकला नतीजा, भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लेकिन 10 ओवर का खेल भी नहीं हो पाया. ऐसे में अब हर किसी की नजरें दूसरे टी20 मुकाबले पर होंगी.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है. बारिश से बाधित इस मुकाबले में महज 9.4 ओवरों का खेल ही हो पाया. टीम इंडिया ने कप्तान ने इस मैच में एक बार फिर से टॉस हारा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैच रद्द होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए तो वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. मैच के रद्द होने के बाद अब हर किसी की नजरें दूसरे मुकाबले पर होंगी.
The first #AUSvIND T20I has been abandoned due to rain. 🌧️
Scorecard ▶️ https://t.co/VE4FvHBCbW#TeamIndia pic.twitter.com/biJYDFe9Ah---Advertisement---— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
टीम इंडिया ने एक बार फिर हारा टॉस
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया अभी भी पहले टॉस जीतने को तरस रही है. टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में टॉस हारा था. वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल मिचेल मार्श के सामने एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए. इसके बाद जब टी20 में सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए उतरे तो उनको भी हार का सामना करना पड़ा.
कप्तान सूर्या का वापस लौटा फॉर्म
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत हमेशा की तरह ही ताबड़तोड़ अंदाज में हुई. अभिषेक शर्मा ने अपने परिचित अंदाज में खेलना शुरू किया लेकिन नेथन एलिस की स्लोअर गेंद का वो शिकार हो गए. आउट होने से पहले उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्या कमाल की लय में दिखे. इस सीरीज के शुरू होने से पहले उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई थी.
सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां?
कैनबरा में मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब हर किसी की नजरें दूसरे टी20 मुकाबले पर होंगी. दूसरा मैच 31 अक्टूबर शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. टीम इंडिया दूसरे टी20 में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी ये भी देखना दिलचस्प होगा.