---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार टीम इंडिया, टी20 सीरीज में ऐसी दिख सकती है प्लेइंग 11

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज पर होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के टी20 आंकड़े बहुत शानदार हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी ताकतवर टीम है. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी सकती है, आइए जानते है.

Team India
Team India

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना किया है. ऐसे में अब भारतीय फैंस की नजरें टी20 सीरीज पर टिकी हुई हैं. 29 अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज में टीम इंडिया की कमान अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. टीम इंडिया वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी. 

इसी के साथ टी20 सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह बदलाव के साथ नजर आएगी. टी20 इंटरनेशनल में दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया भी जीत की लय के साथ इस सीरीज में उतरेगी तो वहीं भारत ने भी सूर्या की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आइए नजर डालते हैं कि टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

---Advertisement---

पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया 

भारत की वनडे और टी20 टीम पूरी तरह से अलग नजर आती है. कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही हैं जो कि दोनों टीमों का हिस्सा हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया वनडे से जुदा अंदाज में खेलने उतरेगी. अभिषेक शर्मा एक बार फिर से ओपनिंग में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे तो वहीं कप्तान सूर्या और एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में धमाल मचाएंगे. संजू सैमसन एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका में होंगे और शिवम दुबे उनका साथ देते दिखेंगे. 

---Advertisement---

हार्दिक पांड्या इस सीरीज में भी इंजरी के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी लेंगे. इसके बाद गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का दम देखने को मिल सकता है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर रहे हैं तो वहीं अर्शदीप सिंह भी उनका साथ देंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतिश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया का फुल टी20 स्क्वाड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

तारीखमुकाबलामैदान
29 अक्टूबरपहला T20I – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतमैनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबरदूसरा T20I – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतएमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबरतीसरा T20I – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतबेलरीव ओवल, होबार्ट
6 नवंबरचौथा T20I – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतगोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबरपांचवां T20I – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतद गाबा, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़िए- Women World Cup 2025: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी ने ली चोटिल प्रतिका रावल की जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा मौका?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.