IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से पीछे हैं. पर्थ वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. बारिश से बाधित मुकाबले में टीम को 7 विकेट से हार मिली थी. टीम इंडिया को अगर वापसी करनी है तो इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. ऐसे में दूसरे वनडे के लिए टीम में कुछ बदलाव होने जरूरी हैं.
रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं हैं और उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका बल्ला भी बीते कुछ समय से नहीं चल रहा है ऐसे में आपको बाहर कर के यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर करना होगा और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जाना चाहिए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….