IND vs AUS: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है. इस दौरे पर वो अभी तक अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं. इसी के साथ वो लगातार 2 मैचों में डक पर आउट हुए हैं. इस मैच में शून्य पर आउट होने के बाद उनके नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच एक बार फिर से भारतीय फैंस के हाथ निराशा लगी जब विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. पर्थ के बाद एडिलेड में भी विराट एक रन भी नहीं बना पाए और 4 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन वापस लौट गए. इस मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं लेकिन इस मैच में शून्य पर आउट होने के साथ ही अब उनके नाम एक वनडे इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
🚨 FOR THE FIRST TIME VIRAT KOHLI HAS BEEN DISMISSED FOR DUCK IN CONSECUTIVE INNINGS IN ODI CRICKET 🚨 pic.twitter.com/YrG4Y1ElwT
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) October 23, 2025
विराट को साथ पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के बादशाह माने जाते हैं, जिसमे उनका औसत 57.64 का रहा है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनका बल्ला इस दौरे पर जलवा नहीं बिखेर पा रहा है. पर्थ के बाद एडिलेड में भी वो अपना खाता नहीं खोल पाए. पर्थ में उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया था तो वहीं एडिलेड में 4 गेंदों का सामना ही कर पाए. इसी के साथ वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 2 लगातार वनडे की पारियों में विराट एक भी रन नहीं बना पाए.

क्राउड से मिला स्टैंडिंग ओवेशन
विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा नजर आ रहा है. टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद वो अब केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस बात को ऑस्ट्रेलिया का क्राउड भी अच्छे से जानता है. ऐसे में जब विराट खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन की तरफ वापस लौट रहे थे तो क्राउड की तरफ से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
एडिलेड का मैदान विराट कोहली को खासा पसंद आता है. उन्होंने इस मैदान पर रनों का अंबार लगाया है. इस मैदान पर खेले 12 मैचों में कोहली 975 पन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 65 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. ऐसे में एक बार फिर से हर किसी को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन टीम कामयाब नहीं हो पाई.