IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. इस मैच में टीम के केवल 2 बल्लेबाज ही डबल डिजिट तक पहुंच पाए. संजू सैमसन को इस मुकाबले में ऊपर क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वो इसके बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 2 महज 2 रन बनाए और नेथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
शुभमन गिल के टीम में शामिल होने के बाद से संजू अब टॉप ऑर्डर में नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका मिल रहा है लेकिन मेलबर्न मुकाबले में उनका प्रमोशन किया गया. उनकी बल्लेबाजी की बात करें को तो ओपनिंग करते हुए ही टीम इंडिया के लिए ज्यादा रन बना पाए हैं और जब भी उनकी बल्लेबाजी में फेरबदल किया जाता है तो वो फ्लॉप ही होते दिखते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

 
 


