IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चटाई धूल, 4 विकेट से मुकाबला जीत सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कंगारुओं ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
 
                                IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. भारतीय टीम के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया 125 के स्कोर तक पहुंच पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.
AUS go 1-0 up in the series at the MCG!
Next up ➡️ HOBART! 📍#AUSvIND 👉 3rd T20I | SUN, NOV 2, 12.30 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/v3W8O0P6pW---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025
अभिषेक शर्मा की मेहनत पर फिरा पारी
टीम इंडिया के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा कोई भी मेलबर्न की उछाल भरी पिच को समझ नहीं पाया और टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई. हर्षित राणा को बल्लेबाजी में प्रमोशन मिला तो उन्होंने 33 गेंदों में 35 रन बनाए. इन दोनों को छोड़ दें तो टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.
हेजलवुड ने दिखाई तेज गेंदबाजी की ताकत
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने इस मुकाबले में बेहतरीन लय में गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के अपर ऑर्डर को पूरी तरह से धराशाई कर दिया. उन्होंने महज 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए.
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान मिचेल मार्श ने एक बार फिर से टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 26 गेंदों का सामना 46 रनों की पारी खेली. उनके साथी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी 15 गेंदों में 28 रन बनाए. इस जीत के साथ ही कंगारू अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुके हैं. सीरीज का अगला मुकाबला होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा.

 
 
