IND vs AUS: शुभमन गिल पर है कप्तान सूर्या को पूरा भरोसा, दूसरे टी20I से पहले बता दी उपकप्तान की खासियत
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उपकप्तान शुभमन गिल के ऊपर भरोसा दिखाया है. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में गिल का बल्ला बीते कुछ मैचों से खामोश ही नजर आ रहा है. दूसरा टी20 शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने गिल को लेकर क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.
 
                                IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया के लिए उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय जरूर थी. हालांकि पहले टी20 मैच में उन्होंने एक कमाल की पारी खेली थी. हालांकि वो मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था लेकिन गिल ने शानदार शॉट्स खेल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. अब दूसरे टी20 से पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के ऊपर पूरा भरोसा दिखाया है.
Shubman Gill 37 (20) vs Australia 2025.
1st T20I
Ball by ball highlight.pic.twitter.com/WViPMq7Bqu---Advertisement---— Lucky! (@lucky1_will) October 30, 2025
कप्तान सूर्या को गिल पर पूरा भरोसा
सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से टॉस हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए उन्होंने गिल को लेकर कहा, “हम पहले बल्लेबाजी कर के खुश हैं. हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. शुभमन गिल को पता है कि कैसे रन स्कोर करना है. उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए आपको विकटों के बीच में तेज दौड़ना भी होता है.”
पहले टी20 में खेली थी अच्छी पारी
कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में नतीजा सामने नहीं आ पाया लेकिन मैच से टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल की फॉर्म पॉजिटिव संदेश लेकर आई. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल का बल्ला टी20 इंटरनेशनल में खामोश नजर आ रहा था. कैनबरा में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे गिल ने 20 गेंदों में 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा.
शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े
एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को टीम इंडिया की टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था. पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश ही रहा था. उन्होंने खेली 7 पारियों में 127 रन ही बनाए थे और वो रनों के लिए जूझते हुए नजर आए थे. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 29 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.68 की औसत से 742 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 142.96 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो पहले मैच के बाद अपनी लय को जारी रखना चाहेंगे.

 
 
