IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. होबार्ट के मैदान पर टी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार कोई टी20 मुकाबला हराया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर जीत के हीरो रहे तो वहीं जितेश शर्मा ने भी 13 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया. ये तीनों ही खिलाड़ी पहले 2 मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. मेलबर्न में मिली हार के बाद इस मैच में बदलाव किए गए, जिसका नतीजा हर किसी के सामने है.
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए और 3 अहम विकेट चटकाए. इसी के साथ वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. 23 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 49 रनों की धमाकेदारी पारी खेली.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…