IND vs AUS: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया में एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. 3 मैचों की वनडे सीरीज को दोनों की वापसी होगी लेकिन इस बार रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं होंगे. भारतीय टीम के इस दौरे के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
19 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और इसके बाद 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज को शुरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन 3 मैचों की टिकट अभी से सोल्ड आउट हो चुकी हैं. कैनबेरा और मेलबर्न में होने वाले टी20 मैच की सभी टिकट सोल्ड आउट हो चुकी हैं तो वहीं सिजनी में होने वाले वनडे मैच की भी सभी टिकट बिक चुकी हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…