IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रोहित-विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन पारियां खेली. रोहित के बल्ले से शतक आया तो वहीं विराट ने भी अर्धशतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
IND vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे. जिसके दम पर भारत ने सीरीज में अपनी पहली जीत 9 विकेट से दर्ज की. ये दोनों ही जब भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तो रिकॉर्ड अपने आप बनने लग जाते हैं, सिडनी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. टीम इंडिया ने 38.3 ओवरों में 237 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और सीरीज को 2-1 पर लाकर खत्म किया.
Did someone say vintage Ro-Ko energy? 😍
A famous win with @ImRo45 and @imVkohli finishing things off in style.❤
The series might not have gone Team India's way, but this match was pure cricketing delight for the fans! 👏🔥 pic.twitter.com/Xohic8lepk---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
सिडनी में दिखा रोहित-विराट शो
सिडनी वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी का दम देखने को मिला. रोहित शर्मा ने मैच में 125 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने भी 81 गेंदों में 74 रनों की यादगार पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से केवल एक विकेट ही गिरा, जो कि शुभमन गिल का था. इसके बाद रोहित-कोहली ने 173 गेंदों में 168 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.
क्लीन स्वीप से बची टीम इंडिया
इस सीरीज के पहले 2 मैचों में हार के बाद ही टीम इंडिया सीरीज गवा चुकी थी और तीसरे मुकाबले में अपनी साख बचाने उतरी थी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 46.4 ओवर की बल्लेबाजी में 236 रन बनाए. मेजबानों की तरफ से मैच में रेनशॉ अर्धशतक पूरा करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 69 के स्कोर पर खोया. कप्तान शुभमन गिल ने 26 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई और सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई की. टीम इंडिया ने इन दोनों के दम पर बिना किसी परेशानी के 38.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली.