IND vs AUS Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा टीम इंडिया का लाज बचाने का सपना? जानें मौसम का पूरा हाल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने उतरेगी. पहले दो मैच में हारकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और अब उसपर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है.
IND vs AUS 3rd ODI, Sydney Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. अब टीम सिडनी में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत पर 41 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें सिडनी के मौसम पर भी टिकी है. अगर मैच में बारिश खलत डालती है और मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया बिना कोई जीत के 2-0 से क्लीन स्वीप ही कहलाएगी. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा सिडनी का मौसम?
सिडनी में बारिश बनेगी विलेन?
पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बारिश ने बार-बार खलल डाला था और इसका खामियाजा भारत को उठाना पड़ा. हालांकि, एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में बारिश नहीं हुई, लेकिन फिर भी सिडनी के मौसम को लेकर फैंस के बीच टेंशन है कि कहीं बारिश टीम इंडिया से जीत का मौका न छीन ले. हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच वाले दिन सिडनी का मौसम अच्छा रहेगा.
एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार न के बराबर है. मैच सिडनी के लोकल समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा, इस दौरान तापमान 16 से 23 डिग्री रहने की उम्मीद है. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा हवा चल सकती है और मौसम ठंडा रहेगा. यानी मैच बिना किसी रुकावट के पूरे 50-50 ओवर का खेला जाएगा.
कैसा खेलेगी सिडनी की पिच?
वहीं, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां पर गेंद अच्छे से बैट पर आती है और बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में काफी मदद मिलती है. यानी इस मैच में खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. वहीं, इस पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का जलवा दिखने लगता है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है.
बता दें कि, सिडनी के मैदान पर अब तक कुल 168 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 96 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. वहीं, 64 मैच रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.