IND vs AUS: हर्षित OUT, अर्शदीप IN, मेलबर्न हार के बाद खुली कप्तान सूर्या की ‘आंख’, तीसरे टी20 में बदली प्लेइंग 11
IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है. हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने का सिलसिला तोड़ा. होबार्ट में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि इस मैच में हार टीम के सीरीज जीत के सपने को तोड़ देगी.
मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया तीसरे टी20 में 3 बड़े बदलावों के साथ उतर रही है. हर्षित राणा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो गई है तो वहीं उनकी जगह अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल है. इसकी दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है.
#SuryakumarYadav has won the toss & India 🇮🇳 will field first 🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
It’s #Skyball time in the T20I showdown! 🚀
India Playing XI: Jitesh, Arshdeep and Washington come in
Australia Playing XI: Sean Abbott replaces Josh Hazlewood
Will Surya & Co. light up the night against the… pic.twitter.com/Du5CZZ6OeX
भारत के लिए अहम मुकाबला
टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो होबार्ट में होने वाला ये मुकाबला काफी अहम होगा. सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था तो वहीं मेलबर्न में हुए दूसरे मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसी के चलते टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भी टीम इंडिया अगर हार जाती है तो सीरीज जीत के सपने पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस मैच में बदली हुई प्लेइंग 11 के साथ उतरे हैं.
हर्षित राणा की टीम से हुई छुट्टी
दूसरे टी20 में बल्लेबाजी में मिले प्रमोशन के बाद हर्षित राणा को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. इस मैच के लिए संजू को भी बाहर किया गया है. मेलबर्न में वो बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनकी जगह सीरीज में पहली बार जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. इसी के साथ कुलदीप को बाहर करते हुए टीम में एक और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि ये कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए विनिंग होगा या नहीं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया प्लेइंग 11- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन