---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: मैच हारते ही ‘डरे’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, चौथे टी20 के लिए किए टीम में 4 बड़े बदलाव

IND vs AUS 4th T20: भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर दिए हैं. पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मैक्सवेल की टीम में एंट्री हो गई है. यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि जो भी टीम इस मैच में हारेगी उसका सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगी. फिलहाल 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. टीम इंडिया ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस मैच में टीम बिना किसी बदलाव के साथ उतर रही है. दूसरी तरफ तीसरे मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर दिए हैं. 

मैक्सवेल समेत 3 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 में एंट्री

गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शुइस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. इस मैच के लिए ट्रेविस हेड, मिचेल ओवन, मैट कुन्हेमन और सीन एबट को बाहर कर दिया गया है. एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए हेड ने इस सीरीज से अपना नाम वापसी ले लिया है तो उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट कप्तान मार्श के साथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

सीरीज के लिए कितना अहम मुकाबला

दोनों ही टीमों के लिए सीरीज जीत के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम नजर आ रहा है. गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जा रहा ये मुकाबला जो भी टीम जीतेगी उसकी सीरीज हार टल जाएगी. टीम इंडिया को अगर टी20 इंटरनेशनल में सीरीज जीत के सफर को जारी रखना है तो इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी. नंबर 1 टीम इंडिया और नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक ये सीरीज काफी रोमांचक नजर आई है.

---Advertisement---

यहां देखें चौथे टी20 की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा

टीम इंडिया- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़िए- राहुल फ्लॉप, सुदर्शन-पंत ने भी किया निराश, टेस्ट सीरीज से पहले ताश के पत्तों की तरह बिखरा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.