IND vs AUS: चौथे टी20 में टीम इंडिया ने 48 रनों से मारी बाजी, गेंदबाजों ने पलटा पासा, सीरीज में अजेय बढ़त
IND vs AUS: टीम इंडिया ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में 48 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को एकतरफा कर दिया. कैसा रहा मैच का पूरा लेखा-जोखा आइए जानते हैं.
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 48 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक बार फिर से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. अंत में अक्षर पटेल की 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 167 रनों का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट महज 37 रनों पर ही गंवा दिया था. इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापसी करने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम महज 119 रन बनाकर ढेर हो गई.
A dominant all-round display from Team India! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2025
They outplayed Australia to seal a comprehensive win and take a 2-1 lead in the series. 🇮🇳🔥#AUSvIND 👉 5th T20I | SAT, 8 NOV LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/yvXwSVrMTP
अक्षर पटेल ने जीता POTM का अवॉर्ड
अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले टीम इंडिया की बल्लेबाजी में निचले क्रम पर उतरते हुए तूफानी पारी खेली. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 190 के स्ट्राइक रेट से 21 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में अक्षर शानदार लय में नजर आए. उनकी सधी हुई लाइन लेंथ के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान नजर आए. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंग्लिस के अहम विकेट चटकाए.
गेंदबाजों ने पलट दिया मैच
भारतीय टॉप ऑर्डर ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. इसी के चलते टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को धराशाई कर दिया. भारत की तरफ से जिसने भी गेंदबाजी की उसने विकेट हासिल किए.
वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके, अक्षर और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं अर्शदीप, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ये तो पक्का कर दिया है कि टीम सीरीज में हार का सामना नहीं करेगी. ऑस्ट्रेलिया को अगर सीरीज बचानी है तो आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.