IND vs AUS: बारिश बनेगी गाबा में ‘विलेन’? ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हार की लटकी ‘तलवार’
IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है. अगर मैच में बारिश होती है तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर होगी. क्या कह रही है ब्रिसबेन की वेदर रिपोर्ट आइए जानते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है. 8 नवंबर को होने वाले इस मैच पर बारिश का साया नजर आ रहा है. ऐसे में अगर ये मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बैड न्यूज होगी. टीम इंडिया फिलहाल 4 मैचों के बाद 2-1 से सीरीज में आगे है. ऐसे में अगर आखिरी मुकाबला बारिश से धुल भी जाता है तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाएगी. सीरीज का एक मुकाबला पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुका है. आइए जानते हैं कि कैसा होगा ब्रिसबेन में मौसम का हाल.
A dominant all-round display from Team India! 💪
They outplayed Australia to seal a comprehensive win and take a 2-1 lead in the series. 🇮🇳🔥#AUSvIND 👉 5th T20I | SAT, 8 NOV LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/yvXwSVrMTP---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2025
बारिश बिगाड़ेगी ऑस्ट्रेलिया का खेल?
सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में बारिश का साया नजर आ रहा है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार लोकल टाइम के अुसार शाम 6 बजे बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है. शाम के समय 50 फीसदी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे तो रुक-रुक कर थोड़ी-थोड़ी देर में बारिश भी हो सकती है.
जीत के साथ सीरीज खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टी20 सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. पहला मैच बारिश में धुला तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए तीसरे और चौथे टी20 में जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ऐसे में टीम इंडिया अगर आखिरी मैच जीत जाती है या बारिश के कारण मैच नहीं भी हो पाता तो सीरीज जीत जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.