IND vs AUS 5th Test Day 1: सिडनी में 185 रन पर सिमट कर फंस गई टीम इंडिया, दूसरे दिन वापसी करेगी बुमराह ब्रिगेड?
IND Vs AUS 5th Test, Day 1: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में चल रहा है. पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. जानिये पूरे मैच का लेखा-जोखा..
IND Vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (3 जनवरी) से शुरु हो गया है. सिडनी में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया 185 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. स्टंप्स से कुछ ही मिनट पहहले जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मेजबान टीम इस समय 176 रन से पीछे है.
भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली. वहीं कंगारू टीम से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला एक बार फिर से गलत साबित हुआ. पहले दिन टीम इंडिया 185 रन पर सिमट गई. टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4 रन) को चलता किया. उसके कुछ ही देर बाद आठवें ओवर में दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10 रन) स्कॉट बोलैंड के शिकार हो गए. फिर शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर खेलना शुरु किया, लेकिन लंच से पहले नाथन लायन ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया.
विराट कोहली ने फिर से किया निराश
लंच के बाद विराट कोहली एक बार फिर से ऑफ स्टम्प की गेंद को जबरदस्ती खेलने के चक्कर में आउट हो गए. पंत और जडेजा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया लेकिन गलत शॉट खेलते हुए पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अपना कैच थमा बैठे. वो सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. ऑलराउंड नीतीश कुमार रेड्डी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा (26 रन) संभलकर खेले लेकिन वो भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (14 रन), प्रसिद्ध कृष्णा (3 रन) बनाए. आखिरी में कप्तान बुमराह ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.
स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी
मेजबान टीम की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले. कप्तान पैट कमिंस को दो और नाथन नालय को एक सफलता मिली.
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया- सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 5th Test: मिचेल मार्श बाहर, रोहित-पंत के खेलने पर सस्पेंस, सिडनी में दिख सकते हैं 4 बड़े बदलाव