IND vs AUS: चौथे टी20 मैच में इतिहास रचने उतरेंगे अभिषेक शर्मा, एक साथ टूटेंगे कोहली और टिम डेविड के रिकॉर्ड
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इसी के साथ वो इस मैच में विराट कोहली के एक कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कितने रन बनाने की जरूरत है, आइए जानते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. रोमांचक हो चुकी सीरीज में एक बार फिर से हर किसी की नजरें एक बार फिर से अभिषेक शर्मा पर होंगी. अभिषेक शर्मा के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. अगर वो इस मैच में 39 रन बना लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज (गेंदों के लिहाज से) एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसी के साथ वो इस मैच में विराट कोहली और टिम डेविड के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं.
🚨 ABHISHEK SHARMA BECOME NEW NO. 1 T20 BATTER 🚨
Match – 17
Runs – 535
Average – 33.44
Strike Rate – 193.85
Hundred – 2
Fifty – 2
Sixes – 41
Abhishek Sharma – Future of team India 🇮🇳 pic.twitter.com/wTz5DsHbQj---Advertisement---— VIKAS (@Vikas662005) July 30, 2025
सबसे तेज हजार रन बनाने का कारनामा
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा चौथे टी20 मुकाबले में अगर 68 से कम गेंदों में 39 रन बना लेते हैं तो वो ये कमाल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. साल 2024 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और उसके बाद से लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 500 गेंदों का सामना करते हुए 961 रन बनाए हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम है. उन्होंने पिछले ही मुकाबले में भारत के खिलाफ 569 गेंदों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसके लिए उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा था.
विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने का मौका
अभिषेक शर्मा के पास इस मैच में दिग्गज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा. मैचों के लिहाज से फिलहाल भारत के लिए सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड कोहली के नाम ही है. उन्होंने 29 मैचों में ये मुकाम हासिल किया था. अभिषेक शर्मा 27 मैचों में 961 रनों पर पहुंच चुके हैं, ऐसे में अगर इस मैच में वो अपने हजार रन पूरे कर लेते हैं तो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.