---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: टी20 में अभिषेक शर्मा ने बनाया अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. उन्होंने ऐसा अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि आज से पहले तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था.

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रिस्बेन गाबा में टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई और टी20 इंटरनेशनल में अपने हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि उनसे पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था. उन्होंने रिकॉर्ड के लिए टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव को पीछे छोड़ा है.

सबसे तेज पूरे किए हजार रन

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में चिर परिचित अंदाज में भारतीय पारी की शुरुआत की. उन्होंने पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दी थी. इसी के साथ वो इस पारी के दम पर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 528 गेंदों का सामना करते हुए हजार रन पूरे किए हैं. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव के नाम था. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 573 गेंदों का सामना किया था.

खिलाड़ी का नामगेंदें
अभिषेक शर्मा528
सूर्यकुमार यादव573
फिल साल्ट599
ग्लेन मैक्सवेल604
आंद्रे रसेल / फिन एलन609

अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल साल 2024 में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो लगातार टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिला रहे हैं. उन्होंने अपनी इसी कमाल के प्रदर्शन के दम पर टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 28 मैचों की 27 पारियों में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 189.82 का रहा है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- LA 2028 Olympics में नहीं होगा IND vs PAK का मैच! आईसीसी के नए नियम से बढ़ी पाकिस्तान की टेंशन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.