IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा करिश्माई अर्धशतक, सूर्या के अलावा कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा
IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का जादू देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया और सूर्या के बाद ऐसा कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में
 
                                IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 125 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ वो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
.@IamAbhiSharma4 leads from the front with a blazing half-century, taking the Aussies head-on in true Skyball fashion! 💥
Fearless intent, clean hitting, and total command at the crease! 🚀#AUSvIND 👉 2nd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/mq9j8bivd0 pic.twitter.com/bcAUdN2kyw---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025
अभिषेक ने की सूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 मुकाबला खेलते हुए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी की है. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्या ने साल 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान मेलबर्न के मैदान पर 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. अभिषेक शर्मा के लिए ये उनके करियर की पांचवी हाफ सेंचुरी रही.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने धराशाई नजर आए. टीम इंडिया ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड की गेंदें इस मैदान पर आग उगल रही थी. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. अभिषेक के अलावा हर्षित राणा ही इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे जो इस पारी में डबल डिजिट तक पहुंच पाए. हर्षित राणा को इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली.

 
 
