IND vs AUS: रोहित-विराट नहीं, गिलक्रिस्ट ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, गिल की कप्तानी पर भी दिया बड़ा बयान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिय सरजमीं पर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी का नाम बताया है.

India vs Australia, Adam Gilchrist: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सबकी नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर टिकी हैं, जो लगभग 7 महीने के बाद एक साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि, रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जो बतौर कप्तान अपना पहला सीरीज खेलेंगे. वहीं, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
गिलक्रिस्ट ने गिल को बताया असली गेम चेंजर
एडम गिलक्रिस्ट ने मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से सीरीज और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी भी कमाल की रही है और वो खुद को लीडर के तौर पर साबित कर चुके हैं. गिलक्रिस्ट ने गिल को भारत का असली गेम चेंजर बताया है.
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने कहा, “मुझे लगता है कि कोहली-रोहित जैसे दिग्गजों की मौजूदगी से यह सीरीज और भी दिलचस्प हो गया है. लेकिन जो नई ब्रिगेड है, जैसा कि रवि ने भी कहा उसमें जोश और आत्मविश्वास साफ दिखता है. शुभमन गिल ने कप्तानी बहुत अच्छे से संभाली है. ये सीरीज काफी टक्कर वाली होने वाली है.”
बुमराह को लेकर कही ये बात
इसके अलावा, गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उन्हें दुनिया का बेस्ट बॉलर बताया. उन्होंने कहा, “भारत की टीम हमेशा व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जबरदस्त टक्कर देती है. इन युवाओं में डर नहीं है. बुमराह इस बार वनडे में नहीं हैं, लेकिन वो टी20 में दिखेंगे. वो वाकई में खास गेंदबाज हैं. पिछले साल से ही सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. वो थोड़ा हटके बॉलिंग करते हैं और दुनिया के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं.”
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 19 अक्टूबर – पर्थ
दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर – एडिलेड
तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर – सिडनी