---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से 2 स्टार खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को दोहरे झटके लगते दिख रहे हैं. टीम के 2 स्टार खिलाड़ी सीरीज के पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है.

Cricket Australia
Cricket Australia

IND vs AUS: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. 19 अक्टूबर से दौरे पर वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिश और एडम जम्पा सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इंग्लिश अभी भी अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं निजी फैमली कारणों के चलते जम्पा पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 

फिलिप को मिल सकता है डेब्यू का मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए विकेटकीपर जोस फिलिप को वनडे टीम में शामिल किया गया है. साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके के बाद अब वो 4 साल में पहली बार वनडे टीम का हिस्सा होंगे.  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के साथ भारत के दौरे पर कुछ कमाल की पारियां खेली थी. इसी के साथ स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन को टीम में शामिल किया गया है. और वो साल 2022 के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं.

पिता बनने वाले हैं जम्पा

एडम जम्पा पिता बनने वाले हैं जिसके चलते उन्होंने पहले वनडे से खुद को बाहर कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिस न्यूजीलैंड के दौरे से ही इंजर्ड हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे वनडे तक वो फिट हो सकते हैं. 

---Advertisement---

पिता बनने वाले हैं जम्पा

एडम जम्पा पिता बनने वाले हैं जिसके चलते उन्होंने पहले वनडे से खुद को बाहर कर लिया है. वो 23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ इंग्लिस न्यूजीलैंड के दौरे से ही इंजर्ड हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे वनडे तक वो फिट हो सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

मैच तारीखस्थान
पहला वनडे19 अक्टूबरपर्थ
दूसरा वनडे23 अक्टूबरएडिलेड
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी
पहला टी2029 अक्टूबरकैनबरा
दूसरा टी2031 अक्टूबरमेलबर्न
तीसरा टी202 नवंबरहोबार्ट
चौथा टी206 नवंबरगोल्ड कोस्ट
पाँचवां टी208 नवंबरब्रिसबेन

ये भी पढ़िए- सगाई के बाद क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने को तैयार अर्जुन तेंदुलकर, इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.