IND vs AUS: पर्थ में फ्लॉप रहे विराट कोहली को लेकर अर्शदीप सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ‘बाकी मैचों में…’
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कुछ खास नहीं कर सके. कोहली 8 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं, मैच के बाद अर्शदीप सिंह ने कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो सीरीज के बाकी मैचों में ढेरों रन बनाएंगे.

IND vs AUS, Asrhdeep Singh on Virat Kohli: लंबे समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में लौटे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे. पर्थ के ओप्टस स्टेडियम खेले गए इस मुकाबले में कोहली सिर्फ 8 गेंदों का सामना कर सके और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भारतीय फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया. वहीं, मैच के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किंग कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. अर्शदीप का मानना है कि कोहली जैसे लीजेंड के लिए ‘फॉर्म’ सिर्फ एक शब्द है और वो जानते हैं कि वापसी कैसे करनी है.
विराट कोहली को लेकर क्या बोले अर्शदीप?
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और आगे मैचों में उनके बल्ले रन निकले का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “उन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं, इसलिए उनके लिए ‘फॉर्म’ बस एक शब्द है. वह जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ना है. उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में होना हमेशा किसी आशीर्वाद की तरह होता है. मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज के बाकी मैचों में ढेरों रन बनाएंगे.”
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि विराट अब सिर्फ वनडे खेल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “उन्हें इस फॉर्मेट में महारत हासिल है. मैं नहीं जानता कि वो क्या सोच रहे हैं, लेकिन अगली बार जब बात होगी, तो जरूर पूछूंगा.”
शुभमन गिल की कप्तानी पर कही ये बात
अर्शदीप ने माना कि वो अभी गिल की कप्तानी स्टाइल को अच्छे से नहीं समझ पाए हैं, लेकिन उम्मीद जताई कि गिल भी विराट और रोहित की तरह गेंदबाजों को सपोर्ट करने वाले कप्तान साबित होंगे. उन्होंने कहा, “ मैंने अब तक बहुत कम वनडे खेले हैं, इसलिए अंतर बताना मुश्किल है. रोहित और विराट दोनों ही गेंदबाजों के कप्तान थे. गिल से भी वैसी ही उम्मीद है.”
उन्होंने आगे बताया, “गिल ने हमारी हर योजना का समर्थन किया और हमें खुलकर गेंदबाजी करने की आजादी दी. उनका संदेश साफ था, अपनी क्षमता दिखाओ और खेल का आनंद लो.”