IND vs AUS: हेजलवुड बाहर, मैक्सवेल की हुई वापसी, बीच सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव
IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्क्वाड में कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं. तीसरे वनडे से जोश हेजलवुड को बाहर किया गया है तो उनकी जगह नए खिलाड़ी को शामिल किया है. इसी के साथ सभी टी20 मैचों के लिए भी स्क्वाड का ऐलान हो गया है, जिसमें मैक्सवेल वापसी कर रहे हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहले 2 वनडे मैचों में हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. एडिलेड में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. सिडनी में होने वाले वनडे मुकाबले के लिए टीम में 2 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है तो वहीं एक बड़े खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो गई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 स्क्वाड का भी ऐलान किया है जिसमें स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो गई है.
वनडे टीम से बाहर हुए जोश हेजलवुड
सिडनी में होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले के लिए जोश हेजलवुड और सीन एबट को बाहर कर दिया गया है. इन दोनों को एशेज की तैयारियों के लिए बाहर किया गया है. सीरीज से बाहर होने के बाद ये खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट में डॉमेस्टिक खेलेंगे.
Bulk changes to Australia's squad for the five-match T20I series against India 🏏
— ICC (@ICC) October 24, 2025
Details 👇https://t.co/qpLHV1CD2Q
इन दोनों को स्क्वाड करने के चलते नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है. अनकैप्ड ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स और स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमैन की टीम में एंट्री हुई है. मार्नस लाबुशेन को भी आखिरी वनडे से बाहर कर दिया गया है और अब वो क्वीन्सलैंड के लिए डॉमेस्टिक में खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरे वनडे के लिए स्क्वाड
ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल मार्श (कप्तान), कूपर कोनॉली, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, मैथ्यू कुहनेमैन, जैक एडवर्ड्स
टी20 टीम में मैक्सवेल की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे के बाद टी 20 सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हो चुकी है. पहले 2 मैचों में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं आखिरी के 3 मैचों में वो टीम के साथ होंगे. उनके साथ-साथ बेन ड्वार्शुइस के भी चौथे और 5वें टी20 के लिए टीम में जगह मिली है. इनके अलावा टीम में इस बार एक अंडर 19 स्टार बीयर्डमैन को भी शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया का टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल (3-5 टी20 के लिए), बेन ड्वार्शिस (4-5 टी20 के लिए), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (शुरुआती 2 मैचों के लिए), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, माहली बियर्डमैन (3-5 टी20 के लिए), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, सीन एबॉट (शुरुआती 3 मैचों के लिए)