IND vs AUS: दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 2 स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री, इन प्लेयर्स को किया बाहर
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. पहले वनडे से बाहर रहे एलेक्स कैरी और एडम जैम्पा की टीम में वापसी हो गई है.

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच से पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाना है. इससे पहले कंगारू टीम में दो स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जबकि पहले वनडे का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, टीम को एक झटका भी लगा है. टीम के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
उन्हें काफ इंजरी की दिक्कत थी, जिससे वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. ड्वारशुइस भले ही पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वो स्क्वाड में जरूर शामिल थे. अब उम्मीद की जा रही है कि वो भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज तक फिट हो जाएंगे.
एलेक्स कैरी और एडम जैम्पा की हुई एंट्री
ड्वारशुइस के साथ-साथ स्पिनर मैथ्यू कुहनुमैन को भी स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. दरअसल, दूसरे और तीसरे वनडे के लिए एडम जैम्पा की वापसी हुई है, जिसकी वजह से कुहनुमैन को बाहर होना पड़ा. कुहनुमैन ने पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके, जिनमें अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल थे. अब देखना होगा कि जैम्पा उनकी जगह कैसा खेल दिखाते हैं.
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी टीम में वापसी हो चुकी है. ऐसे में जोश फिलिप को भी स्क्वॉड से रिलीज कर दिया जा सकता है. फिलिप ने पहले मैच में 29 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे. लेकिन अब एलेक्स के आने से फिलिप को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज जोश इंगलिस पिंडली की चोट के कारण दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार वह सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे के लिए वापसी कर सकते हैं.
दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा.
दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा.