IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज हुई लांच, पर्थ स्टेडियम में हुई नई शुरुआत
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है. जहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में होने वाली है. सीरीज का आगाज होने से ठीक पहले अब बीकेटी टायर्स पुरुष वनडे सीरीज का लांच किया गया है. इसी के साथ पर्थ स्टेडियम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की नई शुरुआत होगी.

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. जिसके लिए आज पर्थ स्टेडियम में बीकेटी टायर्स पुरुष वनडे सीरीज का लांच किया गया है. जहां पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड नजर आए. वहीं भारतीय टीम की ओर से ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी नजर आए. जिसके बाद दोनों टीमों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें ट्रेविस हेड और अक्षर पटेल ने हिस्सा लिया और इस सीरीज के बारे में बड़ा बयान दिया.
बीकेटी टायर्स पुरुष वनडे सीरीज हुई लांच
पर्थ स्टेडियम में बीकेटी टायर्स पुरुष वनडे सीरीज को लांच किया गया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इस बारे में कहा, ‘हम अगले कुछ दिनों में बहुत अच्छा क्रिकेट देखने की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों टीमों ने अच्छी ट्रेनिंग की है और पर्थ स्टेडियम की पिच और माहौल शानदार हैं. यह सीरीज की शुरुआत के लिए बेहतरीन जगह है और दोनों टीमों में दमदार खिलाड़ी हैं.’
इसी दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत हमेशा एक-दूसरे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर लाते हैं. यहां का माहौल शानदार है और हमें कड़ी टक्कर वाले मैचों की उम्मीद है.’ भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के कमबैक के कारण भी ये सीरीज बहुत ज्.यादा खास होने वाला है.
HUGE BUZZ FOR INDIA vs AUSTRALIA SERIES…!!! 🫡
– Cricket Australia has done a great work. pic.twitter.com/Bcwvc6B7tZ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Dream 11 के बाद अब ऐसी नजर आ रही टीम इंडिया की वनडे जर्सी, जानिए पहले से कितना हुआ है बदलाव?
फैंस के बीच है बहुत ज्यादा उत्साह
3 मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए अब तक 1.75 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं. रोहित और विराट के कारण ही इस सीरीज को देखने के लिए फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह है. भारतीय टीम पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने वाली है. जिसके कारण भी फैंस की नजरें इस खास सीरीज पर टिकी हुई हैं. 19 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले की बात करें तो प्लेइंग 11 अभी तय नजर आ रही है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इसी सीरीज से वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी भी शुरू करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पाकिस्तानी फैन से क्यों जुड़ा रोहित-कोहली का नाम, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही मच गया बवाल