IND vs AUS: कुलदीप यादव को एक बार फिर नहीं मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया ने किए 2 बदलाव, यहां देखें प्लेइंग 11
IND vs AUS: पर्थ के बाद एडिलेड वनडे में भी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गिल सेना की प्लेइंग 11 में एक बार फिर से कुलदीप यादव की जगह नहीं बन पाई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 बदलाव के साथ उतरी है. यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में भी टॉस हार गई है. शुभमन गिल के लिए बतौर वनडे कप्तान ये लगातार दूसरी टॉस हार रही. ऑस्ट्रेलिया में इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए है. जोश फिलिप और नेथन एलिस को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है तो वहीं उनकी जगह एलेक्स कैरी और जेवियर बार्टलेट को जगह मिली है. इसे दूसरी तरफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. कुलदीप यादव को एक बार फिर से बाहर बैठना होगा. पर्थ की तरह ही एक बार फिर से शुभमन गिल ने टॉस हारा और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी रही है.
Even #RaviShastri is shocked by #TeamIndia's luck with the coin flip! 🤔
Australia put #ShubmanGill & co to bat first. 🏏#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/A9ivrdMHeb---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
कुलदीप यादव की नहीं बन पाई टीम में जगह
टीम इंडिया एडिलेड वनडे में भी पर्थ वाली प्लेइंग 11 के साथ ही उतरी है. कुलदीप यादव को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थी लेकिन एक बार फिर से गिल और गंभीर की जोड़ी ने ऑलराउंडरों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है तो इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. ये मुकाबला सीरीज डिसाइडर है और अगर कंगारू इस मैच में जीत दर्ज करते हैं तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. इसके बाद सिडनी में होने वाला आखिरी मुकाबला सीरीज के लिहाज से महज एक फॉर्मेलिटी रह जाएगा.
कैरी की हुई ऑस्ट्रेलिया में वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में वापसी हुई है. वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे जिसके चलते पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके अलावा टीम ने नेथन एलिस की जगह जेवियर बार्टलेट को शामिल किया है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया- मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड