IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज में होगी ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री? इंजरी के बाद वापसी को बेताब
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो सकती है. फिलहाल टीम की तरफ से पहले 2 टी 20 मैचों के लिए ही स्क्वाड का ऐलान किया गया है. इंजरी से जूझ रहे मैक्सवेल ने खुद को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. वनडे मैचों के बाद टी 20 मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों की तरफ से स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस बार ग्लेन मैक्सवेल अपनी जगह नहीं बना पाए हैं क्योंकि वो हाथ की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि वो भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी करने को बेताब नजर आ रहे हैं और आखिरी के कुछ मैचों में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं क्योंकि टीम की तरफ से अभी सिर्फ शुरुआती 2 टी 20 मैचों के स्क्वाड का ऐलान ही किया गया है.
0 1 4 1 1 0 4 6 2 2 6 6 0 0 4 4
Glenn Maxwell is 41 off 16 balls! #AUSvIND pic.twitter.com/8GBzNGaMNz---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
हाथ की इंजरी से जूझ रहे मैक्सवेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से पहले नेट सेशन के दौरान ऑलराउंडर मैक्सवेल इंजरी का शिकार हो गए थे. मिचेल ओवन का शॉट सीधे उनके हाथ पर आकर लगा, जिससे उनको दिक्कत हुई. चोट से जल्दी उभरने के लिए उन्होंने सर्जरी का सहारा लिया है, जिससे उनका रिकवरी टाइम 4 हफ्ते का रह गया है. इससे उनको अब उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होकर भारत के खिलाफ सीरीज में दम दिखा सकते हैं.
सर्जरी से मुझे आराम मिला है – मैक्सवेल
इंजरी को लेकर हुई सर्जरी के बारे में बताते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगता है कि सर्जरी होने के बाद भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में मेरे खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. अगर मैं खुद को सही तरीके से रख पाता हूं तो. मैंने सर्जरी इसीलिए करवाई थी ताकि मुझे इससे सीरीज में खेलने का मौका मिल पाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं खुद को बिग बैश के लिए तैयार करूंगा. मुझे लगता है कि फिलहाल इसे मुझे अपने शरीर पर छोड़ देना चाहिए.”
अकेले दम पर मैच पलटने का दम
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का प्रमुख हिस्सा हैं. उन्होंने टीम के लिए कई मैच अकेले दम पर ही जिताए हैं. खासकर से टी20 फॉर्मेट में वो और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 124 टी20 मैचों में 2833 रन बनाए हैं और साथ ही उनका स्ट्राइक रेच 156 का रहा है. इस दौरान वो 5 शतक भी जड़ चुके हैं.
पहले दो टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा