IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण सीरीज से हुआ बाहर
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने में अब सिर्फ 48 घंटे का ही समय बचा हुआ है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस, जोश इंग्लिस और एडम जंपा के बाद एक और स्टार खिलाड़ी अब पर्थ वनडे से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है. जहां पर सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस सीरीज से पहले कई झटके लग चुके हैं. अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस, जोश इंग्लिस और एडम जंपा के बाद एक और स्टार खिलाड़ी अब पर्थ वनडे मैच में नहीं खेला पाएगा. चयनकर्ताओं ने अब इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टीम में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में मौका मिला है. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण ही अब लाबुशेन की वनडे टीम में वापसी हुई है.
पर्थ वनडे में एडम जंपा और जोश इंग्लिस चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैथ्यू कुहनेमन और जोश फिलिप पहला वनडे मैच खेलेंगे. इसके अलावा एशेज सीरीज की तैयारियों के कारण एलेक्स कैरी भी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले वनडे मैच में बहुत ही कमजोर नजर आ रही है. शुभमन गिल की भारतीय टीम के पास जीत के साथ सीरीज का आगाज करने का अच्छा मौका है.
🚨 Squad update! 🚨#MarnusLabuschagne joins the ODI squad as replacement for #CameronGreen who recovers from a minor injury. #AUSvIND 👉 1st ODI | SUN, 19th OCT on Star Sports Network and JioHotstar! pic.twitter.com/Y6VVgvAQmv
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 17, 2025
ये भी पढ़ें: एशिया कप की ट्रॉफी ना सही, BCCI ने बना लिए 100 करोड़, कुछ ना कर पाए नकवी!
यहां पर देखें ऑस्ट्रेलिया की अपडेट हुई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध), जोश फिलिप (पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध), मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा (दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध), मैथ्यू कुहनेमन (पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध)
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ का ‘टेस्ट’ पास करने के लिए तैयार रोहित-विराट, BCCI की वीडियो ने बताया क्या है ‘मास्टरप्लान’