‘ऑस्ट्रेलिया के साथ भी…’, विराट-रोहित के बचाव में उतरे कोच, फ्लॉप होने के लिए मौसम को ठहराया जिम्मेदार
IND vs AUS: टीम इंडिया के दोनों स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले वनडे मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे. ऐसे में अब एडिलेड में दोनों से काफी उम्मीदें होंगी. पर्थ में फ्लॉप होने को लेकर बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दोनों का बचाव किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वापसी की है. वापसी करते हुए पहले मुकाबले में दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया में मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. विराट और रोहित के फ्लॉप होने के बाद हर कोई इसके ऊपर सवाल खड़े करते हुए नजर आया तो टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दोनों के बचाव में उतरे. उन्होंने उनकी रन नहीं बना पाने के पीछे पर्थ में मौसम को जिम्मेदार ठहरा दिया.
Rohit Sharma looked good but was dismissed for 8, while Virat Kohli was dismissed for a duck 🦆.
It is not that their quality has suddenly gone down, but it's the Perth pitch and the long break which is hurting them, hopefully they will do well in the next 2 games. pic.twitter.com/b1xXhXG80Y---Advertisement---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 19, 2025
रोहित-विराट पर्थ में क्यों हुए फ्लॉप?
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता कि उनकी तैयारी में कोई कमी है. उन्होंने आईपीएल खेला है और तैयारी पूरी तरह से है. मुझे लगता है कि मौसम के जो भी हुआ वो मौसम के कारण हुआ. अगर टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया भी पहले बल्लेबाजी कर रही होती तो उनके साथ भी यही परेशानी होती. 4-5 बार बारिश के चलते खेल रुका, ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है.”
‘दोनों के पास अनुभव का भंडार’
एडिलेड वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा, “वो दोनों बहुत ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने से पहले उनकी तैयारी भी हुई है. मेरे हिसाब से ये किसी को भी जज करने के लिए काफी कम समय है. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. इस सीरीज में आने से पहले हमें उनकी फिटनेस के बारे में पता है और वो काफी मेहनत कर रहे हैं. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का टीम में रहते हुए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है.”