Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और सेमीफाइनल की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी, जबकि 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले एक 10 साल पुराना संयोग सामने आया है, जिसने भारतीय फैंस को डरा दिया है. क्या है ये संयोग? आइए जानते हैं.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जो संयोग इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बना है, ठीक ऐसा ही संयोग वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भी देखने को मिला था. उस समय भी सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी.
उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि न्यूजीलैंड ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को हराया था. अब इसी संयोग को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस में चिंता बढ़ गई है. हालांकि, फैंस का मानना है कि अगर 10 साल पुराना संयोग दोबारा बना है, तो यह भारत के लिए बदला लेने का बड़ा मौका भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 1st Semi Final: घर बैठे मोबाइल और लैपटॉप पर फ्री में कैसे देखें मैच? एक क्लिक में जानें डिटेल