---Advertisement---

 
क्रिकेट

गले लगाया, हाथ मिलाया… कप्तान बनने के बाद कुछ इस अंदाज में रोहित शर्मा से मिले शुभमन गिल, देखें VIDEO

India vs Australia: भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज रवाना हो गई है. BCCI ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें नए वनडे कप्तान शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

Rohit Sharma-Shubman Gill
Rohit Sharma-Shubman Gill

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया रवाना हो चुकी है. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज पर सभी फैंस की नजरें टिकी हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर जलवा देखाते हुए नजर आएंगे. टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके रोहित-कोहली की लगभग 7 महीने के बाद टीम में वापसी हुई है.

हालांकि, इस सीरीज के लिए रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित से कप्तानी छिनने पर फैंस काफी नाराज नजर आए थे. वहीं, इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का खास रियूनियन हुआ, जहां कप्तान बनने के बाद गिल पहली बार रोहित से मिले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

गिल ने रोहित को लगाया गले

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम 15 अक्टूबर की सुबह रवाना हो गई, जिसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, टीम जब होटल में थी तब शुभमन गिल और रोहित शर्मा की मुलाकात हुई. गिल ने रोहित को देखते ही उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली और दोनों के चेहरे पर हंसी दिखाई दी.

बता दें कि, रोहित की कप्तानी में ही गिल ने अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों काफी समय तक भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए भी नजर आए. ऐसे में कप्तान बनने के बाद भी गिल ने अपने पूर्व कप्तान का सम्मान किया और देखते ही हस्ते-मुस्कारते हुए गले लगा लिया.

---Advertisement---

कोहली से भी हुई गिल की मुलाकात

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले शुभमन गिल की विराट कोहली से भी हुई मुलाकात हुई. नए कप्तान गिल और कोहली टीम बस में मिले. गिल जब बस में चढ़े तो उस समय कोहली सबसे आगे ही बैठे हुए थे, इस दौरान गिल ने कोहली से हाथ मिलाया, जिसमें कोहली ने उन्हें शाबाशी भी दी. इसके अलावा, कोहली और रोहित भी लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के बाद दोनों आईपीएल में आमने-सामने थे. उसके बाद अब पहली बार दोनों टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. ऐसे में जब रोहित ने बस पर बैठे विराट को बाहर से देखा तो उनके सामने सिर झुकाया. इसके बाद बस में जब रोहित चढ़े तो विराट ने उन्हें गले लगा लिया. इन दोनों खिलाड़ियों का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था और फिर से वनडे टीम में दोनों लौट आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें- World Cup में टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद ICC ने सुनाई कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.