CT 2025: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. विराट कोहली ने इस मैच में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली और रन चेज में अहम भूमिका निभाई. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. विराट ने अपने अनुभव को दिखाते हुए पूरी सूझ बूझ से बल्लेबाजी की और उनकी पारी में केवल 5 चौके ही आए. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भी मैच के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
गंभीर ने की विराट की तारीफ
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद कई मुद्दों पर खुलकर बात की. विराट की पारी और उनके खेलने का तरीका टीम के लिए कितना जरूरी है उन्होंने बताया. गंभीर कहते हैं कि, “विराट कोहली वनडे क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें पता है कि पारी को कैसे प्लान करना है. फिर चाहे वो पहले बल्लेबाजी करते हुए हो या बाद में. विराट कंडीशन को बहुत जल्दी समझ जाते हैं. यही वजह है कि अनुभवी और हाई क्वालिटी खिलाड़ी बहुत जरूरी होता है.”
Gautam Gambhir said "Virat Kohli is a phenomenal One day Cricketer – knows how to plan his innings, knows how to plan whether we are batting first or chasing – adapts to conditions really quickly & that is why experienced and high quality players are very important". pic.twitter.com/7mMRmVuAoE
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
एक और सेमीफाइनल में जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 5 चौके ही जड़े इसके बाद भी उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा. मैच में जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना ध्यान स्ट्राइक रोटेट करने पर दिया. इसी के साथ विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक और एक शतक हो गए हैं.
Virat Kohli now has the most 50+ scores in Champions Trophy history 🌟 pic.twitter.com/tOycYTu5zs
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 5, 2025
फाइनल में किससे होगा सामना
9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जो भी जीतेगा उसका मुकाबला भारत से फाइनल में होगा. दोनों ही टीमें बेहतरीन दिख रही हैं और टूर्नामेंट में अब तक शानदार नजर आईं हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और आईसीसी खिताब जीत के करीब नजर आ रही है.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद रोहित-विराट ने इस अंदाज में मनाया जश्न, जीत के तुरंत बाद का वीडियो वायरल