IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के हाई वोल्टेज मैच पर दुनियाभर की नजरें बनी रहेंगी. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंजरी हो गई थी. जिसके चलते वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि उनकी जगह अब ट्रेविस हेड के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ओपनिंग कौन करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है और एक ताबड़तोड़ ओपनर को भारत के खिलाफ उतारने के लिए तैयार कर लिया है.
STAR SPORTS POSTER FOR ROHIT SHARMA & TRAVIS HEAD.
– The Best vs Best Battle..!!!! 🔥 pic.twitter.com/56rIcM7O8l---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 4, 2025
कौन करेगा हेड के साथ ओपनिंग?
मैथ्यू शॉर्ट के इंजर्ड होने के बाद जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जेक फ़्रेज़र ऑस्ट्रेलिया के युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और आईपीएल में वो दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. हेड के साथ वहीं इस मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. भारत के खिलाफ खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अगर वो टिक गए तो बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
Australia’s Opening Pair Looks Deadly ☠️
Jake Fraser McGurk & Travis Head 💥
India Have To Be Careful Against These Two , When There Both Inform They Finish The Match Themselves 🔥 pic.twitter.com/p0h4pTcbln---Advertisement---— Bapu 😎 (@akshoor_patel) March 3, 2025
जेक फ़्रेज़र के वनडे में आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के वनडे इंटरनेशनल में आंकड़ों की बात करें तो वो खराब ही नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए 7 मैच खेले हैं. इस दौरान वो 14 की औसत के साथ केवल 98 रन ही बना पाए हैं. हाल ही में बीते साल उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम में जगह बनाई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, दो दिन लगातार होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच, जानिए कहां देख पाएंगे?