IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है. रोहित शर्मा की कप्तानी में तक टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक अजेय रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बेहतरीन दिख रही है. सेमीफाइनल के मैच से पहले आईसीसी की तरफ से भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए पनौती माने जा रहे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो अंपायरिंग नहीं करेंगे. आईसीसी के नॉकआउट मैचों में उनकी अंपायरिंग के दौरान टीम इंडिया को अक्सर हारते हुए देखा गया है जिसकी वजह से ही उन्हें भारतीय फैंस पनौती मानते हैं.
सेमीफाइनल में कौन करेगा अंपायरिंग
इस सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड इंलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी को फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे. थर्ड अंपायर के रूप में इंग्लैंड के माइकल गफ दिखाई देंगे. चौथे अंपायर की भूमिका में साउथ अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक को चुना गया है और मैच रेफरी की भूमिका में जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्राफ्ट होंगे.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ट्रेविस हेड के साथ आज कौन करेगा ओपनिंग, जानें क्या है भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्लान