IND vs AUS: नई पिच पर खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, रोहित शर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें!
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा. भारतीय टीम को इस चीज का फायदा मिलेगा या ऑस्ट्रेलिया बाजी मार जाएगा? आइए जानने की कोशिश करते हैं.
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. ग्रुप स्टेज से होते हुए टूर्नामेंट अब नॉकआउट तक पहुंच चुका है. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेले हैं. इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिला है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच नई पिच पर कराया जाएगा. इससे टीम इंडिया के लिए फायदा होगा या नुकसान? आइए जानने की कोशिश करते हैं.
नई पिच पर खेला जाएगा सेमीफाइनल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच नई पिच पर खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में भी भारत के हर मैच के लिए अलग पिच का इस्तेमाल हुआ था. रोहित शर्मा ने सोमवार को पिच नहीं देखी थी तो वहीं स्टीव स्मिथ ने पिच को देखकर कहा “पिच पूरी तरह से सूखी हुई नजर आ रही है और हमें पता है कि इस तरह की पिच किस तरह खेलेगी.”
NEW PITCH WILL BE USED FOR INDIA vs AUSTRALIA SEMI-FINAL. [Cricbuzz] pic.twitter.com/JqMOtm4qCP
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2025
आईसीसी की निगरानी में तैयार हो रही पिच
आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जो भी पिच तैयार होती है उसपर आईसीसी की कड़ी नजर होती है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच अमीरात क्रिकेट बोर्ड तैयार करवा रहा है. इस पिच का सुपरविजन आईसीसी की तरफ से किया जा रहा है. मैथ्यू सैंडरी इस पिच के क्यूरेटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया को नई पिच पर मैच होने से फायदा होगा या नुकसान ये कह पाना मुश्किल है. टीम इंडिया के लिए भी वहीं परिस्थिति हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए हैं. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा इस बात को साफ भी कर चुके हैं. भारतीय टीम की बात करें तो इस मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली टीम ही उतरती हुई दिख सकती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों से डर के रहे टीम इंडिया, नहीं तो टूट सकता है करोड़ों फैंस का दिल